Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / सुको की सख्ती के बाद निर्वाचन आयोग ने की चार नेताओं पर कार्रवाई

सुको की सख्ती के बाद निर्वाचन आयोग ने की चार नेताओं पर कार्रवाई

नई दिल्ली 15अप्रैल।उच्चतम न्यायालय की सख्ती के बाद आखिरकार निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती,केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सपा नेता आजम खान पर उनके विवादास्पद बयानों पर कार्रवाई की है।

निर्वाचन आयोग ने बसपा प्रमुख मायावती एवं केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48 – 48 घंटे तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एवं सपा नेता आजम खान को 72- 72 घंटे चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।

सुश्री मायावती को देवबंद में दिए गए उनके भाषण में एक धर्मविशेष के लोगों को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील के लिए नोटिस जारी किया गया था। श्री योगी को मेरठ में एक चुनावी रैली में उनकी बयानबाजी पर नोटिस जारी किया गया था।

यह प्रतिबंध कल सुबह 6 बजे से लागू होगा। निर्वाचन आयोग ने चारो नेताओं के बयानों की कड़ी निन्‍दा की है।