
रायपुर 14 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रखर पांडेय का आज शाम आकस्मिक निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री पांडेय की भिलाई में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हार्टअटैक आया।गंभीर हालत में उन्हें तत्काल राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी विभाग के पद पर सेवारत थे। इससे पहले वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे, साथ ही बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।वह काफी विनम्र अधिकारी थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India