Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान

नई दिल्ली 12 मई।लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में सात राज्‍यों में 59 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए।पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 80 प्रतिशत मतदान हुआ।

वरिष्‍ठ निर्वाचन उपायुक्‍त उमेश सिन्‍हा ने बताया कि कुल 543 संसदीय क्षेत्रों में से अभी तक 483 में मतदान संपन्‍न हो गया है। इस तरह छठे चरण तक 88 दशमलव 9 प्रति‍शत संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो चुका है।

श्री सिन्‍हा ने बताया कि महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्‍या में लोग वोट डालने आए। पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत, जबकि झारखण्‍ड में 65 दशमलव एक सात प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मध्‍यप्रदेश में पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक और हरियाणा में 62 दशमलव नौ एक प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में छह बजे तक 59 दशमलव आठ प्रतिशत जबकि बिहार में 59 दशमलव तीन आठ प्रतिशत और उत्‍तर प्रदेश में 54 दशमलव एक दो प्रतिशत वोट पड़े।उन्होने  बताया कि छठे चरण के मतदान के दौरान सबसे कम इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं।