Friday , December 19 2025

बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर तक राज्य युवा महोत्सव-2025

रायपुर, 19 दिसंबर।न्यायधानी बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर तक राज्य युवा महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से करीब 3100 युवा भाग लेंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी 14 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को निखारना और राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    महोत्सव में 8 दलीय और 6 एकल विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। दलीय विधाओं में लोकनृत्य, पंथी, राउत नाचा, सुआ, करमा, लोकगीत, रॉक बैंड और एकांकी शामिल हैं, जबकि एकल विधाओं में वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार (साइंस मेला) और पारंपरिक वेशभूषा होंगी।

    दलीय विधाओं के विजेताओं को 20 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपए तथा एकल विधाओं में क्रमशः 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

  23 दिसंबर को उद्घाटन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने वाले प्रथम खेलो इंडिया ट्रायबल गेम्स की लॉन्चिंग भी की जाएगी। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां, बैण्ड परफॉर्मेंस और कवि सम्मेलन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। समापन अवसर पर 25 दिसंबर को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।