 नई दिल्ली 16 मई।लोकसभा चुनावों के 7वें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। रविवार को इस चरण में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है।
नई दिल्ली 16 मई।लोकसभा चुनावों के 7वें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। रविवार को इस चरण में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है।
विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टॉर प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए देश के विभिन्न भागों में रैलियां आयोजित कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेता आज कई हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घोसी, चंदौली और मिर्जापुर में आज तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और राजवर्धन सिंह राठौर, कलराज मिश्र और केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी, गोरखपुर और सलेमपुर सहित अन्य स्थानों पर प्रचार करेंगे।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के नेता अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और बिहार के पटना में चुनावी प्रचार करेंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					