Wednesday , September 17 2025

लोकसभा के साथ ही चार विधानसभाओं की मतगणना शुरू

नई दिल्ली 23 मई।लोकसभा की 542 और चार राज्‍यों-आंध्रप्रदेश, ओडीसा, सिक्किम तथा अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

लोकसभा की 542 सीटों के लिए आठ हजार से अधिक उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तमिलनाडु में वेल्‍लोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान धन-बल के उपयोग के कारण रद्द कर दिया गया है।प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पांच मतदान केन्‍द्रों के ई वी एम के वोटों को वी वी पैट पर्चियों से मिलान किया जायेगा। इस कारण चुनाव परिणामों की घोषणा में देरी हो सकती है। परिणाम देर शाम तक मिलने की आशा है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार डाक से प्राप्‍त मत-पत्रों की गणना हो रही है।वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती अंत में होगी।