Sunday , January 25 2026

राजनांदगांव: महिला को शादी करने का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर एक महिला के साथ शारीरिक शोषण करने के आरोप में आरोपी गोपी श्रीवास को गिरफ्तार किया है। आरोपी झाड़-फूंक और सैलून का काम करता है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, जून 2025 में महिला की तबीयत खराब होने पर परिचितों के माध्यम से तुमड़ीबोड़ निवासी गोपी श्रीवास से उसका परिचय हुआ था। आरोपी झाड़-फूंक का काम करता था और महिला इलाज के लिए उसके पास गई थी। जिसके बाद आरोपी महिला के घर जाता था।

आरोप है कि गोपी श्रीवास ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब महिला को आरोपी के शादीशुदा होने का पता चला, तो उसने शादी की बात की। इस पर आरोपी ने महिला के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।