Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने राजद्रोह के मुकदमे को तत्काल वापस लेने के दिए निर्देश

भूपेश ने राजद्रोह के मुकदमे को तत्काल वापस लेने के दिए निर्देश

रायपुर 14 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले में वायरल एक वीडियो में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के मामले को तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए है।

श्री बघेल ने इस आशय की मीडिया में आई खबरों को संज्ञान में लेते हुए आज कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोगों का अधिकार है और हम इसके प्रबल पक्षधर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य पूर्व की सरकार की परम्परा रही है। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर है।

उन्होंने राजद्रोह के मामले को तत्काल वापस लेने तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए है।