श्रीनगर 23 जून।जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों का सुराग मिलने पर डारम डोरा गांव में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया गया।उन्होने बताया कि मारे गये सभी आतंकवादी स्थानीय हैं।
उन्होने बताया कि..इस ऑपरेशन में पुलिस,आर्मी और सीआरपीएफ ने हिस्सा लिया। इस मिलिटेंट ग्रुप का जो कमांडर है शौकत अहमद मीर। इसका 2015 से मिलिटेंसी के साथ वास्ता है। इसमें बाकी जो तीन मिलिटेंट हैं अपने साथ इसने अपने ग्रुप में शामिल किए थे।इन चारों मिलिटेंट्स से बड़ी तादाद में असलहा एम्यूनिशन और बाकी जो मैटिरियल है वो पकड़ा गया है..।