Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / राजस्थान के बाड़मेर में आंधी से पंडाल गिरने से 14 लोगो की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में आंधी से पंडाल गिरने से 14 लोगो की मौत

बाड़मेर 23 जून।राजस्थान के बाड़मेर में आंधी एवं बारिश से आज शाम रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से 14 लोगो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जसोल के एक स्कूल ग्राउंड में चल रही राम कथा  को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।अचानक आंधी-तूफ़ान के साथ जोरदार वर्षा होने से टेंट गिर गया और 14 लोगों की मौत हो गई।घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई गई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि  ‘स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।