Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / दक्षिण पश्चिम मॉनसून से गुजरात में भारी वर्षा

दक्षिण पश्चिम मॉनसून से गुजरात में भारी वर्षा

नई दिल्ली 28 जून।दक्षिण पश्चिम मॉनसून के गुजरात के और हिस्‍सों में आगे बढ़ने से दक्षिण और मध्‍य गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

मौसम कार्यालय ने दक्षिण और मध्‍य गुजरात के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।अहमदाबाद में भी आज सुबह हल्‍की बारिश हुई।

मुम्‍बई और आसपास के इलाकों में आज सवेरे हुई वर्षा से तापमान में कमी आई है।कोलाबा में चार मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।अंधेरी, विले पार्ले, विरार, जूह, मुलूंद, थाणे, नवी मुंबई, कल्याण, पालघर, वसई और अन्य इलाकों मे भारी बारिश हुई है।शहरवासियों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कईं जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

सेंट्रल रेलवे पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं।फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य चल रहे हैं। महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अगले 24 से 36 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है।