बेंगलुरू 20 जुलाई।कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर गठबंधन सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए दो दिन का और समय मिल गया है,क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी।
विधानसभा की बैठक अब सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा प्रस्तुत विश्वास मत प्रस्ताव पर आगे चर्चा की जाएगी।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने कल विश्वास प्रस्ताव पर दिन के अंत में मत विभाजन कराने के लिए कल दूसरी बार कहा।इससे पहले उन्होंने दिन में डेढ़ बजे तक मत विभाजन कराने को कहा था जिसकी अनदेखी कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने गठबंधन के नेताओं के लम्बे भाषण के बाद सदन की बैठक स्थगित कर दी, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा था कि अगर भाषण देर तक चलते रहें तो उनके विधायक मध्य रात्रि तक भी प्रतीक्षा करने को तैयार हैं।