श्रीनगर 13 अगस्त।जम्मू कश्मीर पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वे लोगों में घबराहट फैलाने वाले और राज्य की स्थिति के बारे में नकारात्मक छवि पेश करने वाले पोस्ट पर समुचित कार्रवाई करें।
प्रशासन ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत आठ लोगों के ट्विटर खातों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है।जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों के बीच किसी प्रकार का संघर्ष हुआ है। उसने एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा इस बारे में सोशल मीडिया पर डाले गये पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण बताया है।
पुलिस ने एक ट्वीट में पुलिस ने कहा कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी पूरी तरह से असत्य और निराधार है। पुलिस ने संबंधित ब्लॉग को इस बारे में समुचित कार्रवाई के लिए लिखा है।
इस बीच सरकारी सूत्रों के मुताबिक कश्मीर घाटी में मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए सरकार ने मीडिया केन्द्र स्थापित किया है।यहां पर उनके लिए फोन और इंटरनेट सुविधा दी गई है और दैनिक आधार पर वरिष्ठ अधिकारी उन्हें जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India