Wednesday , November 5 2025

राफेल नडाल ने अमरीकी ओपन टेनिस का सिंगल्स खिताब जीता

न्यूयार्क 09 सितम्बर।स्‍पेन के राफेल नडाल ने अमरीकी ओपन टेनिस का सिंगल्‍स खिताब जीत लिया।

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में जीत के लिए नडाल को काफी मसक्कत करनी पड़ी और उन्हें अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली।

बेहद संघर्ष पूर्ण फाइनल में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। नडाल का यह चौथा अमरीकी ओपन और 19वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब है।