Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / अफगानिस्तान में चुनाव रैली में आत्मघाती हमले में 26 लोग मारे गए

अफगानिस्तान में चुनाव रैली में आत्मघाती हमले में 26 लोग मारे गए

(फाइल फोटो)

काबुल 17 सितम्बर।अफगानिस्तान में काबुल के उत्तर में परवान प्रांत की राजधानी चारीकर में राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनाव रैली के दौरान ए‍क आत्मघाती हमले में 26 लोग मारे गए और 42 से अधिक घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक हमलावर ने रैली को निशाना बनाकर हमला किया। हमले के समय राष्ट्रपति अशरफ गनी समारोह स्थल पर मौजूद थे, लेकिन उनको कोई नुकसान नहीं पहु्ंचा।

उन्होने बताया कि चार सैनिकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई।परवान अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इसके कुछ ही घंटों बाद काबुल में अमरीकी दूतावास के पास हुए विस्‍फोट में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।तालिबान ने इन दोनों हमलों की जिम्‍मेदारी ली है।