Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर सुरक्षा की स्थिति में सुधार होने पर फिर बनेगा पूर्ण राज्य- शाह

जम्मू कश्मीर सुरक्षा की स्थिति में सुधार होने पर फिर बनेगा पूर्ण राज्य- शाह

नई दिल्ली 07 अक्टूबर।गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर हमेशा के लिए केन्‍द्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा।सुरक्षा की स्थिति में सुधार होने के बाद इसे दोबारा पूर्ण राज्‍य का दर्जा दे दिया जायेगा।

श्री मोदी ने आज भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की भलाई के लिए कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त किए जाने के बाद वहां एक भी गोली नहीं चलाई गई है और न ही किसी की मौत हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 का दुरूपयोग ही सीमा पार आतंकवाद का मूल कारण है।

असम के राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर का उल्‍लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह राष्‍ट्र की सुरक्षा और सुशासन के लिए आवश्‍यक था। उन्‍होंने कहा कि एन आर सी को एक संवैधानिक आवश्‍यकता के रूप में देखा जाना चाहिए।