Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय में अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी

उच्चतम न्यायालय में अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी

नई दिल्ली 16 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय में अयोध्‍या भूमि विवाद मामले की सुनवाई आज पूरी हो गयी।न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ में न्‍यायमूर्ति एस.ए. बोवड़े, डी. वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस.ए. नज़ीर शामिल हैं।

प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता में पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने दोनों पक्षों को तीन दिन का समय और दिया है, जिससे वे अपनी याचिका में की गई मांग में कुछ बदलाव कर सकेंगे।

मध्‍यस्‍थता समिति के किसी निर्णय पर न पहुंचने के बाद पीठ ने 6 अगस्‍त से चालीस दिन तक लगातार रोजाना सुनवाई शुरू की थी। मामले पर अंतिम निर्णय 17 नवंबर तक आने की संभावना है।