Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / दिल्ली में 04 नवम्बर से सड़कों पर सम-विषम योजना होगी लागू

दिल्ली में 04 नवम्बर से सड़कों पर सम-विषम योजना होगी लागू

नई दिल्ली 17 अक्टूबर।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की गंभीर होती समस्या के मद्देनजर दिल्‍ली में 04 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सड़कों पर सम-विषम योजना लागू की जाएगी।
 
मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सम-विषम योजना के तहत पाबंदियां दुपहिया वाहनों, चिकित्‍सा संबंधी आपात स्थिति में उपयोग किए जा रहे वाहनों और महिलाओं तथा स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगी।

उन्‍होंने कहा कि रविवार को छोड़कर यह योजना प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी।इसका उल्‍लंघन करने पर चार हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा। यह योजना दूसरे राज्‍यों से आने वाले वाहनों पर भी लागू होगी।योजना के तहत सम और विषम नंबरों के वाहन एक के बाद एक दिन छोड़कर चलेंगी। दिल्‍ली में इससे पहले भी सम – विषम योजना का प्रयोग हो चुका है।

राष्ट्रपति.प्रधानमंत्री,दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों आदि को इसके दायरे से बाहर रखा गया है,पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं मंत्री इसके दायरे में आयेंगे।