Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / भारत ने राष्ट्र हित में आर.सी.ई.पी में शामिल नहीं होने का लिया निर्णय- गोयल

भारत ने राष्ट्र हित में आर.सी.ई.पी में शामिल नहीं होने का लिया निर्णय- गोयल

नई दिल्ली 05 नवम्बर।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने राष्‍ट्र हित में क्षेत्रीय व्‍यापक आर्थिक भागीदारी समझौते(आर सी ई पी) में शामिल नहीं होने का  निर्णय लिया है।

श्री गोयल ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत ने सदस्‍य देशों के समक्ष अपनी प्रमुख मांगों को मज़बूती से रखा है और यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारत अपने राष्‍ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा।उन्होने कहा कि भारत की प्रमुख मांग व्यापार घाटे को संतुलित करना, भारतीय सामान और सेवाओं के लिए बेहतर बाजार तक पहुंच बनाना और अपने उद्योगों के संरक्षण के लिए अनुचित आयात गतिविधियों पर रोक लगाना है।

इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना की निंदा करते हुए श्री गोयल ने कहा कि यूपीए सरकार ने आर सी ई पी के मंच से कई फैसले किए जो कि बाद में देश के लिए फायदेमंद नहीं रहे।