Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय ने चार मुख्य सचिवों को किया तलब

उच्चतम न्यायालय ने चार मुख्य सचिवों को किया तलब

नई दिल्ली 15 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायुप्रदूषण कम करने के उपायों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आज पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्य सचिवों को तलब किया।

न्‍यायमूर्ति अरुण मिश्र और न्‍यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि प्रदूषण दूर करने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए औरदिल्ली में अत्‍यधिक प्रदूषण वाले 13 स्थानों को प्रदूषक तत्वों से मुक्त किया जाना चाहिए।राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता आज भी लगातार चौथे दिनगंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

इस बीच, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहाकि इस समस्‍या के समाधान के लिए सभी एजेंसियों को एकजुट हो जाना चाहिए। उन्‍होंने कहाकि सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर बहुत गंभीर है।