नई दिल्ली 26 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में बुधवार शाम को पांच बजे तक सदन में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है।
उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने आज सुनाए गए निर्णय में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का भी आदेश दिया है। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।इसके तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर बहुमत परीक्षण कराएंगे।पूरी प्रकिया का लाइव प्रसारण होगा साथ ही गुप्त मतदान नहीं होगा।
पीठ ने कहा कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है।पीठ ने इस मसले पर कल ही सुनवाई पूरी कर ली थी और आज निर्णय़ सुनाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India