नई दिल्ली 31 दिसम्बर।सेना उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
श्री नरवणे जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे जो सेना प्रमुख के रूप में तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे ने सितंबर में सेना उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।इससे पहले वे सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख थे जो चीन से लगी भारत की लगभग चार हजार किलोमीटर सीमा की निगरानी करती है।
लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे ने 37 साल के सेवाकाल में सेना में कई दायित्वों को संभाला।वे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी कार्रवाइयों में भी शामिल रहे।