Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

नई दिल्ली 29 जनवरी।दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्‍मृति ईरानी आज चुनाव रैलियां करेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी नड्डा, गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्‍ठ नेता मनीष सिसोदिया आज अपनी पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में रोड शो और चुनाव सभाएं करेंगे। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता गोपाल राय भी चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सुभाष चोपड़ा और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अजय माकन भी शहर के विभिन्‍न भागों में जनसभा करेंगे।