Thursday , January 15 2026

कोविड-19 – सरकार लोगों की सहायता के लिए करेगी हरसंभव उपाय – मोदी

नई दिल्ली 18 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आश्‍वासन दिया है कि कोविड-19 को देखते हुए सरकार लोगों की सहायता के लिए हरसंभव उपाय करेगी।उऩ्होने इस संक्रमण को रोकने के प्रयास में काम करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की।

श्री मोदी ने एक समाचार चैनल के ट्वीट का उत्‍तर देते हुए कहा कि इनके अद्वितीय कार्य की सराहना के लिए शब्‍द पर्याप्‍त नहीं हैं।उन्होने कहा कि ये प्रयास टीम भावना से काम करने का परिणाम है।

श्री मोदी ने ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विदेश से अपनी बहन की वापसी की जानकारी सरकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि अन्‍य लोग भी नवीन पटनायक से प्रेरणा लेकर इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अपना योगदान देंगे।