नई दिल्ली 07 अप्रैल।केन्द्र ने राज्यों को लॉकडाउन अवधि में चिकित्सा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी राज्योंके गृह सचिवों को पत्र लिखकर उपचार के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने का निर्देश दिया है।ऑक्सीजन आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय और विश्व स्वास्थ्य संगठन सूची में भी शामिल है।
केन्द्रीय गृह सचिव ने बताया कि ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सामग्री की निर्माण इकाइयों, उत्पादित सामग्री के परिवहन तथा फैक्ट्री कामगारों को लॉकडाउन से छूट दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India