चंडीगढ़ 10 अप्रैल।पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू पहली मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया ताकि कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोका जा सके और गेहूं कटाई और खरीद के मौसम को देखते हुए मंडियों में भीड़-भाड़ न हो।
कैप्टन सिंह ने कहा कि कर्फ्यू को एक मई तक बढ़ाने का फैसला प्रदेश में कोविड 19 के सामुदायिक प्रसार की शंकाओं और बढ़ते पॉजि़टिव मामलों के मद्देनज़र लिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समुदाय और कई माहर भी महसूस कर रहे थे कि कर्फ्यू या तालाबंदी की अवधि बढ़ा कर ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है।
उन्होने कहा कि कल प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री को राज्य सरकार के निर्णय के बारे में सूचित किया जायेगा।
इस बीच आज पंजाब में कोरोना के 21 पॉजि़टिव मामले सामने आये हैं, जिनमें से आठ मामले मोहाली के ही एक गांव जवाहर पुर के हैं जहां तबलीगी जमात के लोग आकर ठहरे थे
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India