Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / चंडीगढ में दो डाक्टर और एक वार्ड ब्वाय हुए कोरोना संक्रमित

चंडीगढ में दो डाक्टर और एक वार्ड ब्वाय हुए कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़ 27 अप्रैल।चंडीगढ में आज सेक्‍टर-32 के एक अस्‍पताल के दो डॉक्‍टरों और एक वॉर्ड ब्‍वॉय में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्‍या बढ़कर 39 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार कि इनमें से अब तक 17 संक्रमित मरीजों का उपचार हो चुका हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। कोविड-19 के 22 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

चंडीगढ प्रशासन ने पिछले चार दिनों से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए अन्‍य राज्‍यों के साथ सीमा सील कर दी है।इसके साथ ही  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कॉलोनियों को सैनिटाइज करने का काम तेज कर दिया है और संक्रमित मरीजों के सम्‍पर्क में आये सभी लोगों के नमूने लिये जा रहे हैं।