Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देश 04 मई से होंगे लागू

कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देश 04 मई से होंगे लागू

नई दिल्ली 30 अप्रैल।केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देश 04 मई से लागू होंगे। इनमें कुछ जिलों में कई तरह छूट दी जाएंगी।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में ब्यौरा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। मंत्रालय ने पूर्णबंदी की स्थिति पर कल व्यापक समीक्षा बैठक की।  लॉकडाउन के कारण अब तक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि इन सुधारों का फायदा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णबंदी के दिशा-निर्देशों का 03 मई तक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।