Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पूर्व मुख्यमंत्री जोगी को पड़ा दिल का दौरा,हालत नाजुक

पूर्व मुख्यमंत्री जोगी को पड़ा दिल का दौरा,हालत नाजुक

रायपुर 09 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी को आज दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।उऩकी हालत नाजुक बताई गई है।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री जोगी सुबह लान में टहल रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई,और बेहोश हो गए।उन्हे तत्काल राजधानी के नारायणा  अस्पताल में भर्ती करवाया गया।उन्हे सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।उनकी स्थिति गंभीर बताई गई है।

राजधानी के नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका ने अभी जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि श्री जोगी का ईसीजी एवं पल्स वापस आ गया है।इसका मतलब उनका हृदय सामान्य होने की स्थिति में आ गया है लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नही हुआ है।फिलहाल श्री जोगी की हालत गंभीर है और वह वेंटीलेटर पर है।