Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने श्रमिक स्पेशल के जरिये 48 लाख यात्रियों को पहुंचाने का किया दावा

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल के जरिये 48 लाख यात्रियों को पहुंचाने का किया दावा

नई दिल्ली 28 मई।रेलवे ने श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के जरिये 48 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों में भेजने का दावा किया है।

रेल मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पिछले 26 दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में तीन हजार 543 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई गई।गुजरात, महाराष्‍ट्र, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और बिहार से सबसे अधिक रेलगाडियां चलाई गई हैं। वहीं सबसे अधिक 1392 रेलगाडियों के माध्‍यम से प्रवासी मजदूरों को उत्‍तर प्रदेश पहुंचाया गया, जबकि 1123 रेलगाडि़यों के माध्‍यम से बिहार और 156 रेलगाडियों द्वारा मजदूरों को झारखंड पहुंचाया गया।

रेलवे ने यह भी दावा किया कि इन रेलगाडियों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। किराये का 85 प्रतिशत हिस्‍सा रेल मंत्रालय और 15 प्रतिशत राज्‍य सरकारें दे रही हैं।