नई दिल्ली 02 जून।केंद्र ने नकोदर से अमृतसर शहर को जोड़ने के लिए नए ग्रीनफील्ड कॉरीडोर के विकास की घोषणा की है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे का हिस्सा होगा और सुलतानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब तथा खडूर साहिब से होकर गुजरेगा। अमृतसर से गुरदासपुर तक की सड़क को भी पूरी तरह सिग्नल फ्री किया जाएगा। इसके साथ ही नकोदर से अमृतसर या करतारपुर के रास्ते गुरदासपुर जाने का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होने बताया कि यह ग्रीनफील्ड गलियारा अमृतसर के लिए न सिर्फ सबसे छोटा और वैकल्पिक एक्सप्रेस-वे होगा, बल्कि सुलतानपुर लोधी,गोइंदवाल साहिब और खडूर साहिब जैसे अन्य धार्मिक केंद्रों को भी जोड़ेगा।इससे हाल ही में विकसित किए गए डेराबाबा नानक और करतारपुर साहिब अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जोड़ा जाएगा।यह परियोजना पूरी होने पर अमृतसर से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचने में सिर्फ चार घंटे लगेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India