Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 03 जून।दक्षिणी कश्‍मीर में पुलवामा जिले के कांगन इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए।

रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आतंकवादियों का जैश ए मोहम्‍मद गुट से संबंध था। उन्‍होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस, राष्‍ट्रीय राइफल्स और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्‍त टीम ने तलाश अभियान चलाया।

उन्होने बताया कि संयुक्‍त टीम ने आतंकवादियों से आत्‍मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्‍होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई,जबावी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।