भोपाल 09 जून।मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोगियों की संख्या बढ़ कर 9638 हो गई है जबकि 414 लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार राज्य में अभी तक 6536 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमित मामलों की संख्या 2688 है। अभी तक राज्य में लगभग दो लाख 15 हजार से अधिक लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं।इनमें संक्रमित लोगों की दर केवल 3.60 प्रतिशत है।
मप्र के कुल 52 जिलों में से 51 जिलों में कोरोनो वायरस के मामले पाए गए हैं, लेकिन 27 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अस्पतालों समेत अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 85 हजार करने के निर्देश दिए हैं।