नई दिल्ली 11 जून।केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में पहली बार कोविड-19 महामारी के संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमित व्यक्तियों से ज्यादा हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक एक लाख 35 हजार 205 रोगी ठीक हो चुके हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित एक लाख 33 हजार 632 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर बढ़कर 48.88प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम पांच हजार 991 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
मंत्रालय के अनुसार छह शहरों मुम्बई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु में कोविड-19 से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारियों और राज्य स्वास्थ्य विभागों के साथ समीक्षा की जा रही है। इसके लिए केन्द्रीय दल तैनात किए जा रहे हैं जो उन्हें तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएंगे।केन्द्रीय दल अगले एक सप्ताह में इन शहरों का दौरा करेंगे और कोविड-19 से निपटने के उपायों की समीक्षा करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India