अहमदाबाद 15 जून।गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून आज कांडला तट और अहमदाबाद में प्रवेश कर गया है।
मौसम कार्यालय के अनुसार मानसून सौराष्ट्र के सभी जिलों, दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात के कुछ भागों में पहुंच गया है।गिर सोमनाथ के कुछ हिस्सों, अमरेली, जूनागढ़, अहमदाबाद, सूरत और राजकोट जिलों में आज सामान्य वर्षा हुई।
अब तक राज्य के 33 जिलों में से, लगभग 26 जिलों में दक्षिण पश्चिमी मानसून ने दस्तक दी है| उत्तर गुजरात में, अहमदाबाद, दाहोद, खेड़ा, आनंद और पंचमहल में अब तक मॉनसून की बारिश दर्ज की गई है। कच्छ के कुछ हिस्सों में भी मानसून पहुँच गया है। भारी वर्षा के चलते सौराष्ट्र में कई बांध और नदियां पानी से लबालब हो गए हैं।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है| मौसम विभाग ने मछुआरों को कल से पांच दिनों के लिए दक्षिण गुजरात के समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India