जयपुर 16 जून।राजस्थान सरकार ने आज अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी सभी पाबंदियां हटा ली। अब किसी भी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश करने या किसी अन्य राज्य में जाने के लिए पास या अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने आज इस बारे में आदेश जारी किया। निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जारी रहेगी। अंतरराज्यीय सीमाओं पर बनाई गई चैकियां भी पहले की ही तरह काम करती रहेंगी।
निर्देश में कहा गया है कि यह कदम राज्य में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के ठीक होने की दर को ध्यान में रखकर लिया गया है।