Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने चीनी कम्पनी का ठेका किया रद्द

रेलवे ने चीनी कम्पनी का ठेका किया रद्द

नई दिल्ली 18 जून।भारतीय समर्पित माल गलियारा निगम( डी एफ सी सी आई एल) ने चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इस्‍टटीट्यूट ऑफ सिग्‍नल एंड कम्‍युनिकेशन ग्रुप लिमिटेड के साथ किया गया अनुबंध खत्‍म करने का फैसला किया है।

डी एफ सी सी आई एल ने आज जारी बयान में कहा कि अनुबंध कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण रद्द किया जा रहा है।

चीन की इस कंपनी को 2016 में कानपुर- दीनदयाल उपाध्‍याय सेक्‍शन के बीच 400 किलोमीटर लंबी रेल लाईन पर सिग्‍नल और दूरसंचार से जुड़े कार्यों का ठेका दिया गया था।