Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर की गोलाबारी

पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर की गोलाबारी

(फाइल फोटो)

जम्मू 21 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ और कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा तथा अंतराष्‍ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों और आसपास के गांवों पर पाकिस्‍तानी सेना ने आज संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए गोलाबारी की।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के बालाकोट सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा पर सुबह लगभग सवा छह बजे पाकिस्‍तान की ओर से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोले दागे गये। पाकिस्‍तानी सैनिकों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्‍टर में अंतराष्‍ट्रीय सीमा के नजदीक करोल मित्राई के गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। यह गोलाबारी रात लगभग एक बजे शुरू हुई और अगले साढ़े चार घंटे तक जारी रही।

भारतीय सेना ने भी इसका सटीक जवाब दिया। फिलहाल इससे किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।