नई दिल्ली 21 जून।देशभर में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 55.49 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक दो लाख 27 हजार 755 रोगी ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ठीक हुए लोगों की संख्या उपचार करवा रहे रोगियों की संख्या से लगभग 58 हजार अधिक है। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 14 हजार कोविड-19 रोगी उपचार के बाद ठीक हुए। इस समय लगभग एक लाख 69 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना वायरस की जांच के काम में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 90 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक 68 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी हैं। इस समय 722 सरकारी और 259 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है।