Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / ऐप पर प्रतिबंध हैं चीन पर डिजिटल आक्रमण – रविशंकर

ऐप पर प्रतिबंध हैं चीन पर डिजिटल आक्रमण – रविशंकर

नई दिल्ली 02 जुलाई।केन्‍द्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत द्वारा चीन की ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध को सही ठहराते हुए कहा है कि यह चीन पर डिजिटल आक्रमण है।

श्री प्रसाद ने आज एक बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुएकहा कि यह कदम देशवासियों के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के उद्देश्‍य से उठाया गया। उऩ्होने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन अगर किसी ने उसे आंख दिखाने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब दिया जायेगा। भारत आत्‍मनिर्भर तभी होगा, जब भारत सशक्‍त होगा और भारत हिम्‍मत से लोगों के हितों की रक्षा करेगा।

उऩ्होने कहा कि आजकल दो ही चीज चल रहा है एक है कोरोना और दूसरा है चाइना। भारत शांति में विश्‍वास करता है। भारत समस्‍याओं को बातचीत से सुलझाना चाहता है। भारत वसुधैव कुटुम्‍बकम् में विश्‍वास रखता है। लेकिन अगर कोई भारत के साथ आंख मिलाएगा, तो भारत आंख मिलाकर भी जवाब देना जनता है।