Wednesday , January 14 2026

जापान ने गलवान घाटी मसले पर भारत के रूख का किया समर्थन

नई दिल्ली 04 जुलाई।जापान ने गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष के मुद्दे पर भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि वह इस क्षेत्र में यथास्थिति बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कल जापानके राजदूत सातोशी सुजुकी को टेलिफोन पर वास्‍तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) की स्थिति के बारे में जानकारी दी।जापान के राजदूत सुजुकी ने कहा कि बातचीत के माध्‍यम से समस्‍या का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए।

जापानी राजदूत ने ट्वीट कर कहा कि जापान शांतिपूर्ण समाधान की भारत सरकार की नीति की सराहना करता है।