नई दिल्ली 04 जुलाई।वंदे भारत मिशन का चौथा चरण कल से शुरू हो गया। इस चरण में पांच सौ से अधिक उडानों का संचालन किया जायेगा।
मिली जानकारी के अऩुसार इसके तहत एयर इंडिया के साथ-साथ प्राइवेट कम्पनियों के विमानों का संचालन होगा।एयर इंडिया की 170 उडानें 15 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया, बेहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, ओमान, सऊदी अरब, कतर और फिलीपींस सहित विश्व के विभिन्न देशों से यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करेंगी।
इस बीच, रिकार्ड पांच लाख भारतीय इस मिशन के तहत सुरक्षित भारत लौट चुके हैं। सात मई को यह ऑपरेशन शुरू हुआ था और दो महीने से भी कम समय में उन्होंने 137 देशों के लगभग पांच लाख चार हजार भारतीय अपने घरों को लौट चुके हैं।