गांधी नगर 07 जुलाई।गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 735 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 36 हजार 858 हो गई है।जबकि 17 और लोगों की मौत के साथ ही मौत का आकड़ा बढ़कर 1962 हो गया है।
राज्य में दर्ज 735 नए मामलों में से सबसे अधिक 201 मामले सूरत से दर्ज किए गए, जबकि अहमदाबाद में 168 नए मामले सामने आये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में आठ हजार 573 सक्रिय मामलों में से 69 मरीजों की स्थिति गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 423 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 26 हजार 323 हो गई है।
राज्य में अब तक 4 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जा चुका है। इस बीच, अहमदाबाद नगर निगम ने नये मामले सामने आने के चलते शहर के 17 और क्षेत्रों को माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन में शामिल किया है।