Wednesday , November 26 2025

कोरोना वायरस के हवा में प्रसार के बारे में कुछ नए प्रमाण- डब्ल्यूएचओ

जिनेवा 08 जुलाई।विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस के हवा में प्रसार के बारे में कुछ नए प्रमाण मिल रहे हैं।

संगठन में कोविड-19 की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कल मीडिया को बताया कि कोविड​​-19 के संक्रमण के तरीकों के रूप में एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावनाओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि विश्‍व स्वास्थ्य संगठन आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के तरीकों के बारे में जानकारी देने वाला एक संक्षिप्त वैज्ञानिक विवरण प्रकाशित करेगा।

संगठन ने पहले कहा था कि कोरोना वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकली छोटी बूंदों के माध्यम से फैलता है जो कुछ देर बाद जमीन पर गिर जाती हैं।