मुंबई 11 जुलाई।देश की वाणिज्यिक राजधानी मुबंई में कोविड-19 के नए रोगियों की संख्या में कमी आई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है।
शहर में अब 22 हजार सात सौ 38 रोगियों का इलाज चल रहा है।रोगियों के दोगुना होने की दर में भी कमी आई है और अब यह लगभग 50 दिन हो गई है।मुंबई में मरीज ठीक होने का दर 68 प्रतिशत हो गया है।
महाराष्ट्र सरकार, केंद्र सरकार और मुंबई महानगर निगम के कारगर प्रयासों के कारण धारावी जैसे सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में इस महामारी को काबू में लाया गया और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन प्रयासों की सराहना की है। संगठन के प्रमुख डॉ.टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने 10 लाख की आबादी वाले धारावी इलाके का उदाहरण देते हुए कहा कि इस वायरस पर किस तरह काबू पाया जाता है उसकी ये मिसाल है।
इस दौरान, पुणे, ठाणे, कल्याण, वर्धा और मीरा भयंदर के स्थानीय प्रशासन ने मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India