Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पिछले 24 घंटों में मिले रिकार्ड 27114 कोरोना संक्रमित मरीज

पिछले 24 घंटों में मिले रिकार्ड 27114 कोरोना संक्रमित मरीज

नई दिल्ली 11 जुलाई।देश में पिछले 24 घंटों में 27 हजार 114 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर आठ लाख 20 हजार 916 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 519 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है, जिन्हें मिलाकर देशभर में मृतकों की संख्या बढ़ कर 22 हजार 123 हो गई है।इस महामारी से मृत्यु दर 2.69 प्रतिशत दर्ज हुई है।उन्होने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी से  पांच लाख 15 हजार 386 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 19 हजार 873 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 62 दशमलव सात आठ प्रतिशत हो गई।

पांच शीर्ष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लद्दाख, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान में स्‍वस्‍थ होने की दर 76 प्रतिशत से ऊपर है।स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है और उसके बाद दिल्ली तथा तमिलनाडु का स्थान है।

इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने कहा है कि देशभर में पिछले 24 घंटों में दो लाख 82 हजार 511 नमूनों का परीक्षण किया गया। अभी तक एक करोड़ 13 लाख 7 हजार से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।