Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / अमिताभ के साथ ही अभिषेक,ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पाजिटिव

अमिताभ के साथ ही अभिषेक,ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पाजिटिव

मुबंई 12 जुलाई।हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब उऩके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन,पुत्र वधु ऐश्वर्या राय बच्चन एवं उनकी पौत्री आराध्या भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है।

श्री बच्चन को कल ही नानावटी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था,जबकि उनके पूरे परिवार एवं स्टाफ का कल ही सैंपल लिया गया था।आज मिली रिपोर्ट में जहां जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव मिली जबकि अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन एवं आराध्या की रिपोर्ट पाजिटिव आई।अभिषेक को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अभिषेक ने ट्वीट कर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन एवं पुत्री आराध्या के पाजिटिव होने की जानकारी दी।उन्होने बताया कि दोनो ने स्वयं को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।उन्होने बताया कि स्थिति के बारे में बीएमसी को जानकारी दे दी गई है।