Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल फिर

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल फिर

नई दिल्ली 13 जुलाई।भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्‍तर की वार्ता कल पूर्वी लद्दाख के चुशूल में होगी।

सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्‍य रूप से वास्‍तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने की प्रक्रिया के दूसरे चरण के बारे में बातचीत की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार चीन आमने-सामने के टकराव की कई जगहों से पहले ही सेना हटा चुका है। चीन ने पिछले एक सप्‍ताह में फिंगर-4 की रिज लाइन में भी सैनिकों की संख्‍या कम की है।