Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी

ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी

नई दिल्ली 14 जुलाई।केन्द्र सरकार ने कोविड महामारी के बीच विद्यालयों की ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा- प्रज्ञाता के दिशानिर्देश आज जारी किये।दिशानिर्देशों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का समय निर्धारित किया गया है।

मंत्रालय ने सलाह दी है कि प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा प्रतिदिन 30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के दो सत्र से ज्यादा नहीं होंगे। इसमें छात्रों के समग्र मानसिक विकास पहलुओं को ध्यान में रखा गया है।कक्षा नौ से12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के अधिकतम चार सत्र निर्धारित किए गए हैं।