भोपाल 22 जुलाई।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य सरकार ने 25 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि लॉकडाउ नके दौरान होटल और बाजार बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी।उन्होने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में आई तेजी को देखते हुए यह फैसला लिया है।
इस बीच राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढकर 24 हजार 842 हो गई है। संक्रमण से 770 लोगों की मौत हो चुकी है।